8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अस्मिता महिला टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित

स्थानीय वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में खेल के प्रति महिलाओं में जागरूकता के तहत अस्मिता मुहिम खेल से ही पहचान है.

आरा. स्थानीय वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में खेल के प्रति महिलाओं में जागरूकता के तहत अस्मिता मुहिम खेल से ही पहचान है, के परिप्रेक्ष्य में भोजपुर टेनिस बाल क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित इस आयोजन में कुल पांच टीमों ने भाग लिया. भोजपुर जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के सचिव कुमार विजय ने बताया कि इस अवसर पर यशवंत नारायण टेनिस बाल क्रिकेट संघ बिहार के सचिव जावेद अनवर, अध्यक्ष चंद्रकांत झा, संयुक्त सचिव हरिओम शंकर, शारिक अनवर, संजय कुमार राय, अंशु सिंह शिग्रिवाल, रजनीश पाण्डेय एवं मो गुफरान उपस्थित थे. श्री अनवर ने अपने संबोधन में कहा कि खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर करने के लिए मेहनत,अनुशासन के साथ साथ धैर्य की भी जरूरी होती है. साथ ही नकारात्मक सोच वाले से दूर रहने की सलाह भी दी. पहला मैच भोजपुर यूनाईटेड क्रिकेट अकादमी बनाम संत जेवियर धौबहां के बीच खेला गया. इस मैच का उद्घाटन यशवंत नारायण ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. संत जेवियर, धौबहां की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 4 ओवर में 29 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करते हुए भोजपुर युनाइटेड क्रिकेट अकादमी ने दो विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त किया. दूसरा मैच क्रिकेट अकादमी ऑफ भोजपुर गर्ल्स बनाम भोजपुर युनाइटेड क्रिकेट अकादमी बी के बीच खेला गया. क्रिकेट अकादमी ऑफ भोजपुर गर्ल्स की कप्तान प्रियांशी रानी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्माण लिया. सलामी बल्लेबाज के तौर पर प्रियांशी रानी और रूमानीका राय की जोड़ी 91 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूती प्रदान किया. प्रियांशी रानी ने नाबाद 51 रन, रुमानीका राय ने 21 रनों का योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए भोजपुर यूनाइटेड क्रिकेट अकादमी मात्र 24 रन ही बना पायी. फाइनल मुकाबला क्रिकेट अकादमी ऑफ भोजपुर गर्ल्स बनाम भोजपुर यूनाइटेड क्रिकेट अकादमी ए के बीच खेला गया. इस मैच का उद्घाटन बिहार टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष चन्द्र कांत झा, बिहार टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के सचिव जावेद अनवर, संयुक्त सचिव हरिओम शंकर, यशवंत नारायण, संजय राय, अंशु सिंह शिग्रिवाल, कमलेश कुंदन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. भोजपुर यूनाइटेड क्रिकेट अकादमी की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 28 रनों का लक्ष्य क्रिकेट अकादमी ऑफ भोजपुर के समक्ष रखा. जवाब में उतरी क्रिकेट अकादमी ऑफ भोजपुर गर्ल्स की सलामी बल्लेबाज प्रियांशी रानी और रूमानीका राय ने नाबाद रहते हुए टीम को फाइनल मैच में विजेता बनाया. क्रिकेट अकादमी ऑफ भोजपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए प्रियांशी रानी ने नाबाद 15 रन,रुमानिका राय ने नाबाद 16 रन बनाया. इस मैच के प्लेयर्स आफ मैच प्रियांशी रानी को चुना गया. सभी विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल और कप देकर आगत अतिथियों ने दिया. इस मैच के निर्णायक कुंदन राज सिंह, निलेश थे. इस मौके पर नीरज कुमार सिंह, धन्नजय कुमार एवं भोजपुर जिला के अनेक खेल प्रेमी उपस्थित थे।इस आशय की जानकारी भोजपुर जिला टेनिस क्रिकेट संघ के सचिव कुमार विजय ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel