तरारी. सिकरहटा थाने के नावाडीह गांव में शनिवार को सात वर्षीय पीयूष कुमार की इ-रिक्शा पलटने से मौत हो गयी. हालांकि उस पर सवार उसका भाई बाल-बाल बच गया. किसी प्राइवेट स्कूल का इ-रिक्शा बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था. रास्ते में इ-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया. पलटते ही पीयूष कुमार उसके नीचे दब गया. घटना की सूचना पर परिवार के सदस्य घायल बच्चे को पीरो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पटना के निजी अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान पीयूष की मौत हो गयी. मृतक बच्चा नावाडीह गांव निवासी राजेश ठाकुर उर्फ हनुमान का पुत्र था. अपने पुत्र की मौत पर माता पूजा देवी और पिता राजेश ठाकुर रो-रो कर बेहाल हैं. परिजनों ने बताया कि इ-रिक्शा चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

