31.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धड़ाम की आवाज के साथ उछल कर सड़क किनारे गड्ढे में गिरा ऑटो और मौके पर मच गयी चीख-पुकार

शाहपुर थाना क्षेत्र के बनाही अंडरपास के पास हुए सड़क हादसे के बाद पटना से वैशाली तक मचा चीत्कार

आरा/शाहपुर.

आरा-बक्सर हाइवे पर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के बनाही अंडरपास के समीप गुरुवार की सुबह बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे खड़े एक ऑटों में जोरदार टक्कर मारी दी, जिससे ऑटो पर सवार 16 लोगों में चार की मौत. जबकि 12 लोग गंभीर और मामूली रूप से जख्मी हो गये. ऑटो पर सवार लोग रोहतास जिले के गुप्ता धाम से बच्चे का मुंडन संस्कार करा कर पटना जिले के दानापुर के शाहपुर लौट थे. घायलों में तीन बच्चों की स्थिति काफी गंभीर है, जिन्हें पटना रेफर कर दिया गया है. ट्रक के धक्के से ऑटो हवा में उछल कर गिरा सड़क से नीचे : मुंडन के बाद सभी लोग गुरुवार की अहले सुबह रिजर्व ऑटो से गांव लौट रहे थे. तब ऑटो में सवार अधिकतर लोग सो रहे थे. कुछ महिलाएं आपस में बात कर रही थीं और कुछ मंगल गीत गुनगुना रही थीं. उस बीच शाहपुर के समीप अचानक धड़ाम की तेज आवाज के साथ टेंपो उछल कर सड़क किनारे गड्ढे में गिर पड़ा. उसके बाद चीख-पुकार मच गयी. सभी घायल मदद की गुहार लगाने लगे. ठोकर इतनी जोरदार थी कि टेंपो हवा में उछल कर सड़क से नीचे जा गिरा. दुर्घटना सुबह करीब पांच बजे के आसपास हुई. वहीं हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला. घायल अनीता देवी और ज्ञानती देवी ने बताया कि सभी मुंडन में गयी थीं. हम लोग ऑटो में सो रहे थे. इसी बीच धड़ाम से आवाज आयी और सभी लोग इधर-उधर फेंका गये. तब वे सब अचेत हो गयी थीं. होश आने पर पता चला कि चार लोगों की मौत हो गयी है. अन्य सभी जख्मी हो गये थे.

हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार और अफरातफरी मच गयी :

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी. वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर डायल 112 सहित शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत पुलिस बल के साथ पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

सड़क पर ऑटो खड़ा कर तेल लेने गया था चालक, ठोकर मारते निकल गया ट्रक :

ट्रक ड्राइवर की तेज रफ्तार और टेंपो चालक की लापरवाही मुंडन कार्यक्रम से लौट रहे लोगों की जीवन पर भारी पड़ गया. सड़क पर टेंपो छोड़ तेल लेने जाते ही तेज रफ्तार ट्रक ने उसे उड़ा दिया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पटना के शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर गांव निवासी नारायण महतो के छह वर्षीय पुत्र कार्तिक कुमार का मुंडन कार्यक्रम गुप्ता धाम में था. परिजनों और दर्जन भर सगे संबंधियों के साथ वे 25 फरवरी को ऑटो से रोहतास जिले के गुप्ता धाम गये थे. गुरुवार की सुबह सभी ऑटो से पटना लौट रहे थे. इसी दौरान शाहपुर के समीप ऑटो का तेल खत्म हो गया. तब चालक सड़क पर ही टेंपो खड़ा कर तेल लेने के लिए पेट्रोल पंप पर चला गया, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक पीछे से ठोकर मारते निकल गय. हादसे में जख्मी लोगों ने बताया कि हादसा कैसे हुआ कुछ समझ में नहीं आया. हमलोग कुछ समझ पाते तब तक चार लोगों की मौत हो चुकी थी और अन्य सभी लोग जख्मी हो गये थे.

हादसे में इनको लगी है चोट :

घायलों में पटना जिला के शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर गांव निवासी नारायण महतो, उनकी पुत्री सीमा कुमारी, शिवानी कुमारी, गीता कुमारी, पुत्र कार्तिक कुमार, खुसरूपुर थाना क्षेत्र के हरदास टोला बिगहा निवासी संजय महतो, उनका पुत्र गोलू कुमार, वैशाली जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी मनोज पासवान की पत्नी अनीता देवी, उसी जिले के तेरसिया थाना क्षेत्र के छिवकिया गांव निवासी कृष्णा महतो की पत्नी प्रमिला देवी, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोठहुला गांव निवासी बिरजा महतो की पत्नी ज्ञांति देवी और पुत्र दीपू कुमार शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें