आरा. आगामी विधानसभा चुनाव को भयमुक्त और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से चांदी थाना पुलिस ने शनिवार को क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला. पुलिस और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीम ने गांव-गांव घूमकर लोगों में सुरक्षा और विश्वास का संदेश दिया. फ्लैग मार्च चांदी थाना परिसर से शुरू होकर चांदी चौक, नरबीरपुर, नरही होते हुए चांदी इमली के पेड़ मोड़ तक पहुंचा और वहां से वापस चांदी चौक पर समाप्त हुआ. पूरे रास्ते में पुलिस बलों की सघन मौजूदगी से माहौल पूरी तरह अनुशासित और शांतिपूर्ण बना रहा. फ्लैग मार्च का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन ने किया. उनके साथ केंद्रीय अर्धसैनिक बल की टुकड़ी, अपर थानाध्यक्ष विनोद कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रामसेवक सिंह, पीटीसी अमरेश कुमार सिंह और सुमित राज सहित दर्जनों पुलिसकर्मी शामिल थे. थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन ने बताया कि फ्लैग मार्च का मकसद मतदाताओं में सुरक्षा का माहौल बनाए रखना है ताकि वे बिना किसी डर या दबाव के मतदान कर सकें. उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी तरह अलर्ट है और किसी भी गड़बड़ी पर तुरंत कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य जनता को यह संदेश देना है कि वे अफवाहों से दूर रहें. चुनाव को लोकतंत्र का पर्व समझकर शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखें और भयमुक्त होकर 06 नवंबर को होने वाले मतदान में अपना मत डालना सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

