7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गाजीपुर को हराकर बक्सर बना विजेता

शहीद सर्वेश्वर पांडे मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का खेला गया फाइनल

बड़हरा.

प्रखंड क्षेत्र के टेन प्लस टू उच्च विद्यालय बिराहिमपुर करजा के खेल मैदान में चल रहे पांच दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में गाजीपुर की टीम को हराकर बक्सर की टीम ने टूर्नामेंट जीत कर कप हासिल कर लिया.रविवार को खेले गये फाइनल मैच में बक्सर की टीम ने तीन गोल किया. जबकि गाजीपुर की टीम निर्धारित समय तक दो गोल कर पायी. इस तरीके से बक्सर की टीम ने गाजीपुर की टीम को एक गोल से हरा दिया.

टूर्नामेंट में विजेता बननेवाली बक्सर की टीम को बखोरापुर गांव निवासी उद्योगपति सह समाजसेवी सह अजय कुमार सिंह ने 21000 रुपये का नकद इनाम और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. जबकि उपविजेता टीम को भी ट्रॉफी और 11 हजार रुपये का नकद इनाम दिया गया. इससे पहले के मैच में दोनों टीमों ने दो-दो गोल किया था. पूरे मैच के दौरान दोनों टीम में एक दूसरे के खिलाफ काफी हमलावर रही, लेकिन अंतत मुकाबले को बक्सर के खिलाड़ियों ने जीत लिया. मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार बक्सर के गोलकीपर पीयूष को दिया गया. जबकि मैन ऑफ द मैच गाजीपुर के खिलाड़ी शमीम को दिया गया. फाइनल मैच का पहला गोल बक्सर की तरफ से खेल के चौथे मिनट में आया, जब सतीश ने गेंद को गोल पोस्ट में डाल दिया. गाजीपुर ने मैच में शानदार वापसी करते हुए पहले हाफ के छठे मिनट में गोल किया. बक्सर की तरफ से तीसरा गोल जर्सी नंबर 11 के खिलाड़ी सौरव कुमार ने किया. सेकंड हाफ में बक्सर की टीम ने तीसरा गोल किया. मैच का उद्घाटन भाजपा नेता समाजसेवी अजय कुमार सिंह, भारत प्लस एथेनॉल प्लांट के सीईओ राकेश सिंह, इकौना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया. हजारों की संख्या में खेल प्रेमियों से भरे मैदान में प्रिंस सिंह, जितेंद्र सिंह, उमेश सिंह, बच्चा सिंह सुरेंद्र सिंह, रामप्रताप सिंह, पिंकू सिंह, भूषण सिंह, जीतू सिंह, महंथन सिंह जगनारायण सिंह, रमेश सिंह, राज किशोर सिंह के अलावा दीपक कुमार सिंह, यशवंत कुमार सिंह, मिशु सिंह समेत कई खेल प्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel