पीरो.
पीरो के जाने माने व्यवसायी सह सामाजिक कार्यकर्ता विजय शंकर कक्कड़ का शनिवार को निधन हो गया है. पीरो प्रखंड के सुखरौली गांव निवासी विजय शंकर कक्कड़ पीरो स्थित विजयदीप पेट्रोल पंप के मालिक थे. करीब 70 वर्षीय विजय शंकर कक्कड़ एक सफल व्यवसायी होने के साथ साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़ कर रुचि लेते थे.
इधर पिछले कुछ महीनों से वे बीमार रहते थे और फिलहाल पुणे (महाराष्ट्र) में उनका इलाज चल रहा था. शनिवार की सुबह पुणे स्थित उनके छोटे पुत्र के आवास पर उनका निधन हो गया. इधर विजय शंकर कक्कड़ के निधन की खबर मिलते ही पीरो के व्यवसायियों और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों में शोक की लहर दौड़ गयी. भाजपा नेता मदन स्नेही, अमित गुप्ता, जदयू नेता मनोज उपाध्याय, राजद नेता मेराज खान, चंदेश्वर सिंह, व्यवसायी गुड्डू सिंह, रितेश सर्राफ, ओमप्रकाश मुन्ना, मुन्ना शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता गौहर खान, राजेश गुप्ता, पत्रकार भीम राय, संजय मिश्र, विनोद सुमन, संतोष गुप्ता, सेराज खान, अरुण शर्मा समेत दर्जनों लोगों ने स्व कक्कड़ के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि उनके निधन से पीरो के सामाजिक और व्यावसायिक क्षेत्र को गहरा आघात पहुंचा है. शनिवार की शाम पीरो में आयोजित एक शोक सभा में जुटे लोगों ने दो मिनट का मौन रख मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है