तरारी.
विधानसभा चुनाव की तैयारी के क्रम में गुरुवार को केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों ने घर-घर जाकर मतदाता पर्ची का वितरण किया. इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ चंदन कुमार कौशिक ने बताया कि मतदाता वितरण पर्ची के क्रम में बीएलओ द्वारा मतदान की तारीख के साथ मतदाता को मतदान के लिए जागरूक भी किया जा रहा है.मतदान के लिए तैयारियों की समीक्षा के क्रम में प्रेक्षक द्वारा गुरुवार को प्रखंड अंतर्गत देव, चंदा और फतेहपुर सहित कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया गया. जहां उनके द्वारा मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा मतदाता पर्ची के वितरण के साथ कई युवा, महिला, वृद्ध मतदाताओं से संवाद भी स्थापित किया गया. बीडीओ ने बताया कि छह नवंबर को मतदान करने के लिए लगातार मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मतदान करने के लिए सभी बूथों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए आवश्यक सुधार और सौंदर्यीकरण का कार्य शीघ्र पूरा कराया जा रहा है. प्रखंड प्रशासन ने मतदाता जागरूकता अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए योजनाबद्ध कार्यक्रम भी शुरू किये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

