Arrah Sadar Hospital: बिहार के आरा के सदर अस्पताल के प्रसूति वार्ड में गुरुवार को एक नवजात शिशु की मौत के बाद हड़कंप मच गया. इसके बाद अस्पताल में मौजूद परिजन आक्रोशित हो गए और उन्होंने जमकर हंगामा किया. इस दौरान वे सुरक्षाकर्मियों से भी भिड़ गए और गाली-गलौज शुरू कर दी.
सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट
सुरक्षाकर्मियों ने समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन परिजन समझने की बजाय उलटा सुरक्षाकर्मियों से ही उलझ पड़े और जमकर लात-घूसे व बेल्ट चलाने लगे. इस दौरान कई सुरक्षाकर्मियों को भी उन्होंने पीट डाला. मौके पर मौजूद कुछ लोगों के समझाने के बाद मामला शांत हुआ.
बुधवार को बच्चे का हुआ था जन्म
बताया जा रहा है की नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो गांव निवासी अनिल कुमार की पत्नी प्रतिमा देवी ने बुधवार को ऑपरेशन द्वारा एक लड़के को जन्म दिया था. जन्म के बाद नवजात शिशु बिल्कुल स्वस्थ था. गुरुवार की दोपहर अचानक बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी और कुछ देर बाद ही उसकी मृत्यु हो गई. इसके बाद परिजन भड़क उठे और जमकर हंगामा किया.
स्वास्थ्यकर्मियों पर लापरवाही का आरोप
मृत नवजात शिशु के चाचा जैकी शर्मा ने प्रसूति वार्ड में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि बुधवार को ऑपरेशन कर उसके भाभी को लड़का हुआ था और लड़का बिल्कुल ही स्वस्थ था. गुरुवार की दोपहर 12 बजे तक भी बच्चा बिल्कुल ठीक था. जिसके बाद वो नाश्ता लाने के लिए बाजार चले गए थे. इसी बीच फोन से परिजनों ने उन्हें सूचना दी कि बच्चे की मृत्यु हो गई है.
स्वास्थ्य कर्मी बैठकर मोबाइल चला रही थी
सूचना पाकर वह वापस आरा सदर अस्पताल पहुंचा और बच्चे को दिखाने के लिए वहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों को बुलाने लगे. तभी स्वास्थ्य कर्मी बैठकर मोबाइल चला रही थी, लेकिन उन्होंने उसे नहीं देखा, जिसके कारण नवजात शिशु की मृत्यु हो गई. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना गश्ती पुलिस आरा सदर अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली.