आरा. जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने समाहरणालय सभागार में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा प्रकाशित मैट्रिक परीक्षा परिणाम में जिले के टॉप 10 रैंक में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. इस दौरान रैंक 1, रैंक 6, रैंक 8, रैंक 9 और रैंक 10 पर आने वाले मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया. इसके साथ ही जिले में संचालित शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित क्रैश कोर्स के टॉपर 22 छात्र-छात्राओं को भी जिलाधिकारी ने सम्मानित किया. इस अवसर पर शिक्षा में नवाचार और रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया, ताकि जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा मिल सके. कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग द्वारा तैयार किये गये दो महत्वपूर्ण पुस्तकों का भी विमोचन किया. समारोह की उद्घोषणा कंचन कामिनी, द प्लस टू विद्यालय ने किया. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज, नजारत उपसमाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ, सर्व शिक्षा अभियान, डीपीओ, स्थापना, सर्व शिक्षा अभियान के लेखा पदाधिकारी, मीडिया प्रभारी सहित अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है