आरा
. भारतीय जनता पार्टी भोजपुर के जिलाध्यक्ष दुर्गा राज की अध्यक्षता में स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में स्टाल लगाकर आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों को इसकी महत्ता के बारे में बताया गया.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दुर्गा राज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा निर्देशित कार्यक्रम आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत प्रत्येक विधानसभा एवं गांव-गांव स्तर पर शिविर या स्टाल लगाकर स्वदेशी अपनाने के लिए लोगों को जागरूक किया जायेगा. उन्होंने कहा कि भोजपुर जिला में इस कार्यक्रम की शुरुआत आरा स्टेशन परिसर में स्टाल लगा कर दी गयी है और कहा हम सभी लोगों को स्वदेशी अपनाने से देश वासियों को इसका व्यापक लाभ होगा. वहीं, इसे अपनाने से आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए घर घर से कुटीर उद्योग स्थापित करने को लेकर आम लोगों को प्रेरित किया गया. कार्यक्रम में शामिल जिला उपाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह, महामंत्री ममता सिंह,विजय सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, पंकज प्रभाकर, संजय सिंह सेंगर,मालती सिंह, चुन्नी देवी, अनुपमा पम्पी, संतोष केशरी, प्रहलाद राय, हैप्पी तिवारी भुनेश्वर ठाकुर,सहित मंडल अध्यक्ष,मंडल प्रभारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

