चरपोखरी. प्रखंड के सियाडीह पैक्स और व्यापार मंडल में धान की खरीदारी न होने से किसान मंगलवार को आक्रोशित हो गये. किसानों ने व्यापार मंडल चरपोखरी और सियाडीह पैक्स में धान खरीद बंद होने के विरोध में आरा-सासाराम स्टेट हाइवे को प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार के सामने पूरी तरह जाम कर रोषपूर्ण धरना दिया. इस प्रदर्शन के कारण लगभग तीन घंटे तक हाइवे पर आवागमन बाधित रहा और वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. घटना में प्रशासनिक संवेदनहीनता भी सामने आयी. सड़क जाम की पूर्व सूचना होने के बावजूद भोजपुर जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रदर्शनकारियों के बीच तीन घंटे बाद पहुंचीं. अधिकारियों की देरी से सड़क पर बैठे किसानों का आक्रोश और बढ़ गया. जब डीसीओ मौके पर पहुंचीं, तो उन्हें किसानों की तीखी नारेबाजी और विरोध का सामना करना पड़ा. धरना देने वाले किसानों का आरोप है कि सियाडीह पैक्स में धान खरीद का लक्ष्य भारी कटौती कर केवल 1600 क्विंटल कर दिया गया है, जबकि व्यापार मंडल चरपोखरी में खरीदारी की प्रक्रिया शुरू ही नहीं की जा रही है. ऐसे हालात में किसान अपनी मेहनत की फसल को बिचौलियों और व्यापारियों के हाथों औने-पौने दाम पर बेचने को मजबूर हैं, जिससे उनके परिवार के भरण-पोषण का संकट उत्पन्न हो गया है. किसानों के कड़े रुख को देखते हुए अंततः अधिकारी और जनप्रतिनिधि प्रखंड कार्यालय वार्ता के लिए पहुंचे. लंबी बैठक के बाद भोजपुर डीसीओ ने धान की खरीद जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया. इस प्रदर्शन में चरपोखरी व्यापार मंडल सह सियाडीह पैक्स अध्यक्ष हरिनारायण सिंह, सियाडीह मुखिया लालमुक्ति पासवान, पूर्व विधायक शिवप्रकाश रंजन, पूर्व मुखिया विजय बहादुर सिंह, सुशील राय और बजरंगी कुमार समेत कई किसान और नेता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

