आरा. दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर कुल्हड़िया स्टेशन के समीप अप लाइन पर शुक्रवार की देर रात ट्रेन से गिरकर एक अज्ञात 50 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी. सूचना पाकर रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. इसके पश्चात पुलिस शव की पहचान करने एवं मामले की छानबीन में जुट गयी है. इधर, पुलिस द्वारा बनाये गये मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार अज्ञात अधेड़ की मौत ट्रेन से गिरने व कटने के कारण होना प्रतीत होता है. हालांकि खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरायी, दंपति घायल, पति रेफर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरिगांव गांव के समीप शनिवार की सुबह घटी घटना आरा. आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरिगांव गांव के समीप शनिवार की सुबह बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयह. हादसे में बाइक पर सवार दंपति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद पति को चिंताजनक हालत में पटना रेफर कर दिया गया. जबकि जख्मी पत्नी का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार जख्मियों में आरा नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मोहल्ला निवासी 35 वर्षीय धीरज कुमार एवं 30 वर्षीय उसकी पत्नी मीरा देवी शामिल है. इधर, जख्मियों के परिजन ने बताया कि नवरात्र को लेकर वे दोनों बक्सर जिले के मालियाबाग पूजा करने के लिए जा रहे थे. इसी क्रम में हरिगांव के समीप बाइक चला रहे धीरज कुमार की आंख झपक गयी. जिसके कारण उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी. जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी धीरज कुमार को चिंताजनक हालत में पटना रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है