आरा. आयर थाने की पुलिस ने हत्या के मामले में छह वर्ष से फरार चल रहे आरोपित सुदामा यादव को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी आयर गांव से की गई. गिरफ्तार आरोपित की पहचान आयर गांव निवासी स्व. बकुला यादव के पुत्र सुदामा यादव के रूप में की गयी है. 13 सितंबर, 2019 को आयर थाना क्षेत्र के हदियाबाद गांव में जमीन के बकाया पैसे को लेकर विवाद हुआ था. इसी दौरान हदियाबाद गांव निवासी स्व. कुंजा यादव के पुत्र कलेक्टर यादव को जहर देकर मार डाला गया था. इस घटना के बाद मृतक की बेटी ललिता देवी ने आयर थाना में सुदामा यादव सहित चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी. तब से आरोपित फरार चल रहा था और पुलिस की आंखों में धूल झोंककर लगातार इधर-उधर छिपता फिर रहा था. पुलिस ने लगातार तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर उसे आयर गांव से गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

