कोईलवर. गीधा स्थित शिवनारायण एंड संस पेट्रोल पंप पर 19 दिसंबर, 2019 को हुए लूटकांड के एक फरार आरोपित को कोईलवर पुलिस ने छह साल बाद गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित की पहचान गीधा निवासी सुबोध कुमार के पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ भुवर के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष नरोतमचंद्र ने बताया कि अभिषेक कुमार इस लूटकांड में प्राथमिक अभियुक्त था और घटना के बाद से फरार चल रहा था. हाल ही में पुलिस को सूचना मिली कि वह अपने गांव गीधा में छिपकर रह रहा है. सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर उसे उसके घर से धर दबोचा. गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि इस लूटकांड से जुड़े अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश भी जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा.
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के बीच हड़कंप मचा है, वहीं स्थानीय लोगों ने कार्रवाई की सराहना की. पुलिस ने कहा कि अपराध पर लगाम लगाने के लिए विशेष अभियान और टीम लगातार सक्रिय हैं और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

