जगदीशपुर. बिहार सरकार के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री सह जगदीशपुर विधायक श्रीभगवान सिंह कुशवाहा की धर्मपत्नी उषा कुमारी के निधन के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा जगदीशपुर वीर कुंवर सिंह किला मैदान में श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुण सिंह एवं संचालन कुमार गौतम ने किया. श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में शामिल बीजेपी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने दिवंगत उषा कुमारी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा. बीजेपी नेता अदित्य कुमार ने कहा कि स्थानीय विधायक श्रीभगवान सिंह के कुशवाहा की पत्नी उषा देवी की निधन पर पुरा एनडीए परिवार मर्माहत है. दुख की इस घड़ी में पुरा भाजपा परिवार उनके साथ खड़ा है. श्रीभगवान सिंह कुशवाहा को ईश्वर इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करें. कार्यक्रम में भाजपा नेता आदित्य कुमार, विजय चौबे, अमर चौबे, रंजित कुमार चंचल, नंद गोपाल प्रसाद, शिवजी प्रसाद, अर्जुन प्रसाद, जितेन्द्र चतुर्वेदी, जितेन्द्र जस्टीस, कृपा शंकर पांडे, रजत कुमार सोनी, राज कुमार पटवा, राजेश कुमार, संजय केशरी, कृपा शंकर गोस्वामी, कृष्णा प्रसाद, विकास कुमार पटवा, रामकृष्ण प्रसाद, अखिलेश सिंह, सहित अन्य मौजूद थे. वहीं शनिवार की सुबह इस दुखद खबर को सुनते ही लोगों में मायूसी छा गयी. सैकड़ों एनडीए कार्यकर्ता पटना के लिए रवाना हो गये. उषा कुमारी का अंतिम संस्कार पटना दीघा घाट पर की गयी. उनकी अंतिम यात्रा में काफी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता और लोग शामिल हुए. वही जगदीशपुर विधायक श्रीभगवान सिंह कुशवाहा की धर्मपत्नी ऊषा कुमारी के निधन पर अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा ने शोक जताया जिला अध्यक्ष अशोक कुशवाहा अध्यक्षता में उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट के लिए मौन रखा गया. शोकसभा में कोईलवर प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुशवाहा, प्रधान जिला महासचिव संजय सिंह कुशवाहा, अभिषेक सिन्हा, जिला महासचिव राजेश कुशवाहा, मिथलेश कुशवाहा, नगर अध्यक्ष नीरज कुशवाहा, डाॅ मानदीप कुशवाहा, जगदीशपुर प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुशवाहा, पीरो प्रखंड अध्यक्ष महेश कुशवाहा, बाबू आयुष कुशवाहा सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी