परवाहा. रानीगंज-अररिया मुख्य मार्ग के रामपुर के समीप मंगलवार को सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. इसमें एक की सदर अस्पताल में मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, रामपुर वार्ड संख्या सात निवासी 22 वर्षीय मो दुलाल पिता मो मतीन व रानीगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या 15 निवासी गौरव कुमार पिता रामावतार हादसे का शिकार हो गये. जानकारी अनुसार गौरव बाइक से घर आ रहा था. इसी क्रम में सड़क पार कर रहे मो दुलाल उसकी बाइक की चपेट में आ गया. इससे दोनों बुरी तरह घायल हो गया. दोनों को डायल 112 की पुलिस टीम ने रानीगंज रेफरल अस्पताल लाया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ राजू कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में मो दुलाल की मौत हो गयी. घायल गौरव कुमार को सदर अस्पताल अररिया से बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया है. इधर रानीगंज थानाध्यक्ष रविरंजन ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

