परवाहा. मंगलवार को रानीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित कलावती कॉलेज रानीगंज में बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा विस्टोरिया के द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय महाप्रबंधक सुब्रत कुमार साई, अंचल प्रबंधक नवनीत कुमार, उप प्रबंधक स्वामी वर्णवाल, बीपीआरो प्रियंका कुमारी, विस्टोरिया शाखा प्रबंधक सुधांशु शेखर, मुख्य पार्षद रूपा देवी, नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सचिन कुमार, ऋण पदाधिकारी कुमार प्रशांत, सचिन कुमार, अमूल कुमार, अररिया शाखा प्रबंधक प्रकाश कुमार सिंह आदि मुख्य रूप से कार्यशाला में मौजूद थे. कार्यशाला का उद्घाटन क्षेत्रीय महाप्रबंधक सुब्रत कुमार साई ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यशाला में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक ने भारत सरकार के बैंक द्वारा संचालित हो रहे योजनाओं के बारे में विस्तार से मौजूद जीविका दीदियों को बताया. कार्यशाला में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभार्थी तनवीर आलम को क्षेत्रीय महाप्रबंधक ने दो लाख रुपये का चेक प्रदान किया. मौके पर पैक्स अध्यक्ष नवीन कुमार मेहता, पूर्व पैक्स अध्यक्ष मो सज्जाद, त्रिभुवन सिंह, सौरभ कुमार, जीविका दीदी गुड्डी देवी, कंचन देवी सहित हजारों की संख्या में महिला मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

