कुर्साकांटा. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से संबंधित प्रखंड के जीविका कर्मी, जीविका कैडर को जागरूक करने के लिए जीविका दीदी का आवेदन सही सही भरने से संबंधित ओरियंटेशन किया गया. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ नेहा कुमारी ने की. बैठक में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की स्वीकृति बीते 30 अगस्त 2025 को गयी थी. उक्त योजना का लक्ष्य राज्य के सभी परिवारों की एक महिला को उनकी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता देना है. इस योजना के तहत आर्थिक सहायता के रूप में सभी परिवारों की एक महिला को अपनी पसंद के रोजगार के लिए 10 हजार रुपये की राशि प्रथम किस्त के रूप में दी जायेगी. महिलाओं द्वारा रोजगार शुरू करने के बाद आकलन करते हुए दो लाख रुपये तक अतिरिक्त सहायता आवश्यकता अनुसार दी जा सकेगी. बीपीएम राधेश्याम चौबे ने बताया कि जीविका कैडर से उक्त राशि को लेकर निःशुल्क आवेदन प्राप्त किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

