आवेदन के लिए नहीं लिया जायेगा कोई शुल्क, पंचायत स्तर पर संचालित होगा सघन जागरूकता अभियान अररिया. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का विधिवत उद्घाटन रविवार को हुआ. राजधानी पटना में आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष से राज्यस्तरीय इस कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम जिला स्तरीय सभी अधिकारी जुटे थे. संवाद कक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी अनिल कुमार ने की. जिले की 200 से अधिक जीविका दीदियां कार्यक्रम में शामिल थीं. इस मौके पर डीडीसी रोजी कुमारी, डीपीएम जीविका नवीन कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम में रोजगार योजना के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि योजना के पहले चरण में महिलाओं को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक अकाउंट में उपलब्ध कराई जायेगी. इस राशि से उन्हें अपना व्यवसाय शुरू करने में मदद मिलेगी. छह महीने के उपरांत योजना की प्रभावशीलता का आकलन करते हुए स्वरोजगार में सक्रिय महिलाओं को 02 लाख तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता दी जायेगी. जिलाधिकारी ने कहा कि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जीविका दीदियों को केवल आधार कार्ड व खाता संख्या जमा करना होगा. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन के लिए किसी तरह का शुल्क देय नहीं है. इसे लेकर पंचायतवार शिविर आयोजित कर महिलाओं को योजना के प्रति जागरूक किया जायेगा. महिलाओं को समूह से जोड़ा भी जायेगा. जिले में जीविका द्वारा संपोषित 320 ग्राम संगठन में 07 सितंबर से 236 सितंबर तक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. महिला संवाद के माध्यम से जीविका द्वरा महिलाओं के संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

