19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोन देने के नाम पर ठगी, किया प्रदर्शन

पुलिस ने दिया राशि लौटाने का आश्वासन

17 महिलाओं ने बैंक कर्मी पर लगाया राशि ठगने का आरोप

भरगामा. प्रखंड क्षेत्र में लोन के नाम पर ठगी का गंभीर मामला सामने आया है. रानीगंज स्थित एक निजी बैंक (यस बैंक) के कलेक्शन कर्मी संतोष कुमार पर भरगामा के वार्ड संख्या 06 व 07 की 17 महिलाओं से धोखाधड़ी कर रुपये वसूलने का आरोप है. आरोप है कि आरोपित संतोष कुमार ने लोन दिलाने का झांसा देकर प्रति महिला 2000 से 2500 रुपये तक की उगाही की व बाद में फरार हो गया. पीड़ित महिलाओं में शांति देवी, आशा देवी, तारा देवी, उर्मिला देवी, फुल कुमारी देवी, निकेतन देवी, गुड्डी देवी, संगीता देवी, प्रेमकला देवी, अमला देवी, विभा देवी, चांदनी कुमारी, फूलों देवी, गीता देवी शामिल हैं. इन महिलाओं ने बताया कि आरोपित संतोष कुमार पिछले कई महीनों से कलेक्शन के लिए क्षेत्र में आता था व इसी दौरान उसने सभी को आसान किश्तों पर लोन देने का आश्वासन दिया. भरोसा दिलाने के लिए उसने अपना मोबाइल नंबर भी दिया. महिलाओं ने बताया कि रकम देने के कई दिनों बाद तक जब लोन नहीं मिला तो वे लगातार फोन कर आरोपी कर्मी से संपर्क करती रहीं. लेकिन उसने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया. इससे महिलाओं को ठगी का शक हुआ.

शाखा प्रबंधक को लाया थाना

बुधवार को जब यस बैंक के रानीगंज शाखा प्रबंधक सतीश कुमार कलेक्शन के लिए भरगामा पहुंचे तो महिलाओं ने उन्हें रोक लिया. विरोध जताते हुए भरगामा थाना लाया. थाना में महिलाओं ने अपने पैसे वापस देने की मांग को लेकर हंगामा भी किया. इस दौरान शाखा प्रबंधक सतीश कुमार ने बताया कि आरोपित कलेक्शन कर्मी संतोष कुमार दुर्गापूजा की छुट्टी लेकर गया था. अब तक कार्यालय में ज्वाइन नहीं किया है. इतना सुनते ही महिलाएं आक्रोशित हो गयीं. भरगामा थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शाखा प्रबंधक से बॉन्ड भरवाया व सभी महिलाओं की राशि जल्द लौटाने का निर्देश दिया. पुलिस ने कहा कि आरोपी कर्मी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी व महिलाओं के पैसे सुरक्षित रूप से वापस कराए जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel