जोकीहाट.जोकीहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत पथराबाड़ी पंचायत सतघरा गांव वार्ड संख्या पांच में शनिवार को घरेलू विवाद को लेकर एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका का नाम रूकसार, उम्र 30 वर्ष, पति खालिद, वार्ड पांच पथराबाड़ी, थाना जोकीहाट की रहने वाली बताया. परिजनों ने बताया कि पति चार दिन पहले पंजाब गया था. इस बीच पिछले दो दिनों से देवर से झगड़ा चल रहा था. इसी घरेलू विवाद को लेकर महिला ने गले में फंदा लगाकर लटक गयी. हालांकि सूचना मिलते ही मृतका के मायके गैरकी पंचायत के गोगरा गांव से परिजनों ने सतघरा गांव पहुंचकर रुखसार की हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगाया. परिजनों का कहना था कि ससुराल वालों ने रूकसार की पीट पीट कर हत्या की है. वहीं थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल सकेगा. हालांकि जितने लोग उतनी बातें हो रही है. मृतका के चार छोटे छोटे बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

