अररिया. जोकीहाट थाना क्षेत्र सिमरिया टोला धोबनिया में बुधवार के शाम कपड़ा उठाने दरवाजे पर गई महिला को विषैले सर्प ने डस लिया. जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल जोकीहाट लाया गया. जहां दो सुई लगने के बाद महिला को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया. जहां डॉ प्रदीप कुमार के अथक प्रयास के बाद भी महिला को बचाया नहीं जा सका. जहां डॉ ने प्राथमिक उपचार के दौरान हीं महिला को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि अस्पताल लाने में बहुत देरी कर दी जिस कारण मौत हो गयी. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. जानकारी अनुसार मो इश्तियाक की पत्नी लगभग 25 वर्षीय बीवी शहिस्ता शाम के समय दरवाजे पर कपड़ा उठा रही थी. इसी समय एक विषैले सर्प ने डस लिया. परिजनों में मो अली हसन, मुर्तजा, शोएब आदि ने बताया कि जोकिहाट रेफरल अस्पताल में एबीएस की सूई नहीं लगायी व सीधे सदर अस्पताल भेज दिया. अगर एबीएस की सुई जोकीहाट में होता तो मरीज को बचाया जा सकता था. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप से बताया कि जोकीहाट रेफरल अस्पताल प्रभारी से संपर्क किया जाये. रेफरल अस्पताल जोकीहाट में एबीएस है या नहीं इसकी जानकारी हमें नहीं है. वहीं कई चिकित्सक ने बताया कि बरसात के मौसम में अकसर विषैला सिर्प निकला करता है. जहां एबीएस की सुई सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर रेफरल अस्पताल तक में रहना चाहिये, देर से सदर अस्पताल पहुंचने पर तब तक सर्प का विष चरम सीमा पर पहुंच जाता है. इस परिस्थिति में मरीज को बचाना नामुमकिन हो जाता है, जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. परिजनों के मुताबिक महिला के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं वहीं महिला अब भी गर्भवती थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

