भरगामा. प्रखंड क्षेत्र में चोरों ने सोमवार की देर रात एग्रीकल्चर लाइन के करीब 38 पोल का तार काट लिया. इससे पूरे इलाके में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी है. घटना से जहां बिजली विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं किसानों की परेशानी दोगुनी हो गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि महज तीन दिन पूर्व ही बिजली मिस्री द्वारा ट्रांसफार्मर का जंपर खोला गया था. इसके बाद अब तार की चोरी से पटवन पूरी तरह रुक गयी है. स्थानीय किसान सकलदेव यादव, विनोद यादव, राजेश यादव, महेंद्र यादव, श्यामसुंदर यादव, बिंदेश्वरी मेहता, चानो मेहता व देबू मेहता ने बताया कि पहले ही मौसम की मार से किसान बेहाल हैं. किसी तरह डीजल पंप व आंशिक बिजली सप्लाई से धान की फसल को बचा रहे थे, लेकिन तार चोरी हो जाने से अब पटवन पूरी तरह ठप हो गया है. धान की खड़ी फसल सूखने की कगार पर है. ग्रामीणों ने बताया जेई अभिषेक कुमार कभी भी फोन रिसीव नहीं करते. किसानों ने विद्युत विभाग से अविलंब तार लगा आपूर्ति बहाल करने की मांग की है, ताकि धान की फसल बचायी जा सके. वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से लगातार हो रही तार चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

