-14-प्रतिनिधि, नरपतगंज नरपतगंज मुख्यालय के दोनों ओर सर्विस रोड को पुराना बाजार से पश्चिम छोटी नहर तक सर्विस रोड के साथ नाले का एक्सटेंशन का सर्वे का काम शुरू हो गया है. सर्वे करने पहुंचे एनएच्एआई के सर्वेयर सज्जन कुमार , प्रदीप कुमार इंजीनियर, निरोतपल परासर इंजीनियर ने सर्वे के दौरान बताया कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा सर्वे का काम किया जा रहा है. जिसके तहत पुरानी बाजार से लेकर छोटी नहर तक सड़क के मुहाने व नाला को जोड़ा जायेगा. जिससे मुख्यालय में जल-जमाव व गंदे पानी की निकासी व राहगीरों को जल-जमाव में चलने की समस्या दूर होगी. उन्होंने बताया कि सर्वे के बाद अधिग्रहण का काम शुरू किया जायेगा. अधिग्रहण की जाने वाली जमीनों का मुआवजा भुगतान के बाद ही निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. सांसद प्रदीप कुमार सिंह के द्वारा लोकसभा में उठाए गए सवालों के आलोक में यह निर्माण कार्य का सर्वे किया जा रहा है. जिसके तहत हाईवे के दोनों ओर सर्विस रोड का एक्सटेंशन व नाला का निर्माण किया जायेगा. ———— जीजा ने साला पर लगाया बाइक चोरी का आरोप परवाहा. रानीगंज थाना में बगुलाहा वार्ड संख्या दस निवासी भीम कुमार के आवेदन पर बाइक चोरी को लेकर कांड संख्या 64/25 दर्ज किया गया है. जिसमें जीजा ने अपने साला पर हीं बाइक चोरी करने का आरोप लगाया है. आवेदन में भीम कुमार ने बताया है कि बीते 14 फ़रवरी शुक्रवार की देर रात्रि करीब 12 बजे बगुलाहा पंचायत के बथनाहा वार्ड संख्या 10 निवासी मेरा साला सुनील शर्मा पिता दशरथ शर्मा ने मेरा बाइक संख्या बीआर 38 एम 5550 को चुराकर ले गया है. उन्होंने आवेदन में आगे बताया है कि पत्नी से घरेलू विवाद हुआ था .साला सुनील शर्मा मुझे धमकी दिया था कि एक माह के अंदर तुम्हारा ट्रैक्टर व बाइक उठवा लेंगे. तुम कुछ नहीं कर सकेगा. मामले को लेकर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है