22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विस चुनाव में पलट देंगे सरकार : रसोइया संघ

रसोइया संघ ने सरकार पर लगाये कई आरोप

20 साल से नीतीश सरकार ने हमें धोखा दिया

अररिया. भारत जोड़ो अभियान की तरफ से आगामी विधानसभा चुनाव में हमारी भूमिका पर समिति हॉल अररिया में एक बड़ी सभा आयोजित की गयी, जिसमें जिला की सैंकड़ों रसोईया सम्मिलित हुईं. इस सभा में मुख्य वक्ता के रूप में प्रख्यात बुद्धिजीवी योगेंद्र यादव शामिल हुए. इनके अलावा भारत जोड़ो अभियान की राज्य संयोजक कामयानी स्वामी, शाहिद कमाल, जन जागरण शक्ति संगठन के आशीष रंजन, मांडवी देवी व रंजित पासवान सहित रसोईया रीता देवी, गीता देवी, अनीता देवी, धनेश्वर मेहता, नारद पासवान, बेचन प्रसाद सिंह ने भी सभा को संबोधित किया व रसोईया की परेशानियों को सबके सामने रखा. एक के बाद एक रसोईया ने कहा कि यह सरकार पिछले 20 सालों से हैं, लेकिन उन्होंने रसोईया का मानदेय सम्मानजनक नहीं किया है. उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया गया. आज भी सिर्फ 3300 रुपये में रसोइया 7 से 8 घंटा काम कर रही हैं व साल में सिर्फ 10 महीने हीं मानदेय दी जाती है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है क्यूंकि अभी चुनाव से ठीक पहले वोट प्रभावित करने के लिए उन्होंने 10 हजार रुपये दिए हैं. लेकिन हम इस झांसे में नहीं आने वाले हैं, हम अपना अधिकार मांगते, नहीं किसी से भीख मांगते “. योगेंद्र यादव जी ने कहा कि आज सरकार के सबसे बड़े पदाधिकारी को तकरीबन 4 लाख 70 हजार रुपये महीना मिलता है व रसोईया को सिर्फ 3300 यह अन्याय है. पिछले 20 सालों में सरकार को मौक़ा था कि वह इस श्रम का पूरा दाम देती पर उन्होंने इतने सालों में सिर्फ झूठे वादे किये.33

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel