3-प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड क्षेत्र में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को कन्या मवि रघुनाथपुर दक्षिण, पैकपार मुस्लिम टोला मवि, कन्या मवि रघुनाथपुर, मवि भरगामा, मवि महथावा बाजार सहित दर्जनों विद्यालय में हाथ धुलाई का कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं व विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सदस्य, संयोजिका के द्वारा हाथ धुलाई कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों को साबुन व हैंड वॉश के उपयोग से 05 चरणों में हैंड वाशिंग करने का अभ्यास कराया गया. इस मौके पर प्रधानाध्यापक मनोज कुमार शाही ने कहा कि स्वच्छता ही बीमारी को भगा सकता है. इसलिए हाथ धुलाई हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है. शौचालय का प्रयोग करने के बाद व खाना खाने के पहले हाथ धुलाई बहुत ही अनिवार्य है. प्रधानाध्यापक सहित शिक्षिका लक्ष्मी कुमारी ने बच्चों को हाथ धुलाई के तरीकों व हाथ धुलाई के फायदे बताये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है