कुर्साकांटा. इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा आमजनों को भ्रमित करने, चुनाव आयोग जैसी प्रतिष्ठित संविधानिक संस्था को बदनाम करने की यात्रा रही. इसके भ्रम जाल में बिहार की जनता नहीं आने वाली. सुशासन की सरकार ने अथक प्रयास से 1990 के दशक के जंगल राज को समाप्त कर प्रदेश को व यहां की जनता को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा है. आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि बिहार की जनता इंडिया गठबंधन के दो राजकुमारों की जुगलबंदी के झांसे में नहीं आने वाली. बिहार में बिछा सड़कों का जाल, फोर लेन, सिक्स लेन के किनारे लगी लाइट हो, आमजनों को 22 घंटे तक मिलने वाली बिजली हो या फिर किसानों को सिंचाई के लिए बिजली की व्यवस्था, किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली अनुदान राशि इनके माध्यम से प्रदेश तेज गति से आगे बढ़ रहा है. मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में भाजपा का कंधे से कंधा मिलाकर एक ही नारा सबसे आगे बिहार हमारा के तर्ज पर हो रहे चहुंमुखी विकास ने यह साबित कर दिया है कि यदि नीति स्पष्ट हो, इरादे नेक हों तो सफलता मिलती है. आपदा प्रबंधन मंत्री ने बताया कि हाल के दिनों में दोनों राजकुमारों के यात्रा के दौरान मंच से यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां को लेकर कही गयी, अपशब्द कहें या फिर निकृष्ट मानसिकता से प्रेरित हो कर बोली गयी बातों को बिहार की मां-बहनें कभी माफ नहीं करेगी. आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार की मां-बहनें कांग्रेस, राजद को इसे सूद सहित वापस करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

