अररिया. जन जागरण शक्ति संगठन (जेजेएसएस) द्वारा संचालित एक माह के कार्यक्रम के दसवें संस्करण के अंतर्गत शनिवार को 40 ग्रामीण युवा वालंटियरों ने अररिया बस स्टैंड के पास स्थित अगस्त क्रांति पार्क की सफ़ाई की. ये युवा वालंटियर संगठन से जुड़े मेहनतकश, हाशिए पर खड़े समुदायों से आते हैं. पार्क में स्थित आजादी संग्राम से जुड़े स्मारक स्तंभ जर्जर स्थिति में थे. पत्थर की पट्टियां टूटकर गिर रही थीं. युवाओं ने मिलकर उन्हें स्तंभ से बांधने का प्रयास किया. पार्क में उगे जंगल-झाड़ को उखाड़ कर सफाई कर पार्क को एक बेहतर रूप देने की कोशिश की गयी. यह पहल विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) के अवसर पर पर्यावरणीय जिम्मेदारी की भावना के साथ की गयी. युवाओं ने न केवल ऐतिहासिक स्मारकों को बचाने का बीड़ा उठाया. बल्कि यह भी दिखाया कि स्वच्छता, हरियाली व नागरिक जिम्मेदारी आपस में गहराई से जुड़ी हुई है. हर वर्ष आयोजित होने वाले इस युवा शिविर में नागरिक चेतना को जगाना एक अहम उद्देश्य माना जाता है. इस सफ़ाई अभियान का नेतृत्व फुलेश्वर कुमार, गोपाल कुमार व लक्ष्मी कुमारी ने किया. फुलेश्वर कुमार ने कहा हमें अपने स्वतंत्रता संग्राम के इन स्मारकों को बचाना होगा. यह सिर्फ़ बुद्धिजीवियों का काम नहीं है. शिविर में शामिल एक प्रतिभागी, आरती कुमारी ने कहा कि हम अपने ऐतिहासिक स्थानों को अच्छी स्थिति में देखना चाहते हैं. हमें स्वच्छ सड़कें चाहिए, साफ़ सोच चाहिए व बेहतर अवसर चाहिए. यही हमारी नागरिकता की समझ है. जन जागरण शक्ति संगठन की ओर से जिला प्रशासन से अपील की जाती है कि अगस्त क्रांति पार्क के स्मारक स्तंभ की मरम्मत करवाई जाये. 12
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है