कुर्साकांटा. प्रखंड मुख्यालय स्थित अनंत मंदिर मरातीपुर बुधवार को अनंत पूजा की तैयारी को लेकर बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि अरविंद मंडल ने की. मुखिया प्रतिनिधि श्री मंडल ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से अनंत पूजा की तैयारी के साथ अनंत मेला के आयोजन को विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक में अनंत मेला में भक्ति जागरण कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर सहमति बनी. इस मौके पर पंसस प्रतिनिधि कृष्णदेव झा, रामेश्वर मंडल, राजेश मंडल, बबलू मंडल, शंभु मंडल, रमेश मंडल, राजकिशोर मंडल, गोपी मंडल समेत आयोजक समिति के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

