नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा से सटे मानिकपुर पंचायत के वार्ड संख्या 15 महतो टोला में आजादी के बाद आज तक सड़क नहीं रहने के कारण स्थानीय ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं. जबकि ग्रामीणों ने एकजुट होकर शुक्रवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा देते जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. स्थानीय ग्रामीणों में खगेंद्र कुमार, रामसुंदर महतो, रेखा देवी, रूबी देवी, अहिल्या देवी के अलावा दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों शामिल थे. ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के बाद आज तक गांव में सड़क निर्माण कार्य नहीं हो पाया है. जबकि सड़क नहीं रहने से गांव से बाहर निकलने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. इतना हीं नहीं गांव में सड़क बनाने को लेकर स्थानीय मुखिया से लेकर विधायक व सांसद सहित कई वरीय पदाधिकारी को आवेदन दिया गया. लेकिन आज तक इस पर सुनवाई नहीं किया गया. इतना ही नहीं स्थानीय युवक खगेंद्र कुमार ने बताया कि 02 वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचकर गांव में सड़क बनाने को लेकर आवेदन दिया गया था. जबकि आवेदक का प्रतिलिपि कई वरीय पदाधिकारी को दी गई. लेकिन आज तक इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि सड़क नहीं रहने से जब गांव में कोई लोग बीमार पड़ता है तो गांव से बाहर अस्पताल पहुंचना बहुत मुश्किल हो जाता है. वहीं आक्रोशित लोगों ने बताया कि जब तक सड़क का निर्माण कार्य नहीं कराया गया तो मानिकपुर पंचायत के वार्ड संख्या 15 महतो टोला के लगभग 400 की आबादी मतदान का बहिष्कार करेंगे. मामले को लेकर पंचायत के मुखिया ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा जिस सड़क की बात कही जा रही है. वह सड़क सरकारी नहीं है. निजी रहने के कारण सड़क का निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

