भरगामा. प्रखंड क्षेत्र में विधानसभा चुनाव में वाहनों की जरूरत को देखते हुए परिवहन विभाग ने वाहनों का अधिग्रहण कर लिया है. जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर प्रखंड वाहन कोषांग के पदाधिकारी के द्वारा चुनाव के लिए छोटे वाहनों का अधिग्रहण कर लिया है. जानकारी अनुसार विधानसभा चुनाव में दुसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होना है. भरगामा प्रखंड के दो विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को मतदान किया जायेगा. जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर वाहन कोषांग में शामिल अधिकारी प्रभारी सीओ निरंजन कुमार मिश्र के साथ आरओ रविराज कुमार ने कर्मी के साथ वाहनों का अधिग्रहण करना शुरू कर दिया है. बीडीओ शशिभूषण सुमन ने बताया कि वाहन मालिक चुनाव कार्य के लिए ड्राइवर के साथ अपने वाहन उपलब्ध करने के लिए निर्देश दिए गए थे. हालांकि अधिकतर वाहन मालिकों ने प्रखंड मुख्यालय में अपना अपना वाहन जमा कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

