शराब लदा कार बंगाल से मधुबनी जिले की ओर जा रहा था, प्रतिनिधि, जोकीहाट. थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे 327 ई हड़वा चौक के निकट मंगलवार को एक वाहन से विदेशी शराब व दो तस्करों को धर दबोचा है. जब्त विदेशी शराब 122 लीटर है. विदेशी शराब लदा कार बंगाल से मधुबनी जिले की ओर जा रहा था. गिरफ्तार तस्करों में संजीत कुमार, पिता राजकुमार महतो, ग्राम रामचंद्र, वार्ड एक, थाना मधेपुर, दूसरा तस्कर जगतलाल महतो, पिता लक्ष्मी महतो, ग्राम व थाना अररिया संग्राम, वार्ड 08, दोनों जिला मधुबनी का रहने वाला है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि विदेशी शराब की मात्रा 122 लीटर है. जो कार नंबर बीआर 21 पीबी 9091 पर लोड था. पुलिस ने तस्करों से मोबाइल फोन भी जब्त किये है. पुलिस कॉल डिटेल को खंगाल रही है कि शराब लोडिंग के बाद गिरफ्तार तस्करों की आखिर किन लोगों से बात हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल से भारी मात्रा में शराब लेकर एक वाहन जोकीहाट के रास्ते अररिया की ओर जा रही है. इनपुट मिलते ही पुलिस अधिकारियों व जवानों को हड़वा चौक के निकट वाहनों की तलाशी के लिये लगाया गया. जैसे ही कार आकर रुकी पुलिस को देखते ही दोनों तस्कर भागने लगे. दोनों तस्करों को दबोच लिया. कार की तलाशी ली तो भारी मात्रा में शराब लोड था. पुलिस को आशंका है कि विदेशी शराब लेकर तस्कर मधुबनी जिले के तस्करों को डिलवरी देने जा रहा था. पुलिस वाहन मालिक का पता के लिये जिला परिवहन कार्यालय से संपर्क में है. शराब जब्त मामले में सअनि ओमप्रकाश शर्मा के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शराब जब्ती में ओमप्रकाश शर्मा के अतिरिक्त होमगार्ड सिपाही अरविंद कुमार यादव, विनोद कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है