:36-प्रतिनिधि, अररिया अररिया बहादुरगंज मार्ग में बैरियर चौक के समीप एक चारपहिया वाहन ने बाइक सवार को बचाने के क्रम सड़क के साइड खड़े ऑटों लाकर खड़े चालक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे अटों चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसे स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक के देखरेख में घायल ऑटो चालक का इलाज किया जा रहा है. घटना को लेकर जानकारी देते गंभीर रूप से घायल ऑटो चालक व वहां महजुद लोगों ने बताया कि किसी मंत्री का काफिला किशनगंज के तरफ जा रहा था. उसी काफिले में शामिल डीसीएलआर की तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में सड़क के साइड में खड़े ऑटो चालक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें अटों चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके साथ हीं उन्होंने बताया कि डीसीएलआर के गाड़ी में गार्ड को भी हल्की चोटें लगी हैं. वहीं घायल ऑटों चालक मो रफिक बरदबट्टा के निवासी बताये जा रहे हैं. वहीं मामले को लेकर जब इस संबंध में डीसीएलआर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि एसी कोई घटना हमारे वाहन से नहीं हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

