15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांतिपूर्ण तरीके से चल रही वस्तानिया की परीक्षा

परीक्षा को लेकर छात्रों में भारी उत्साह

44-प्रतिनिधि, सिमराहा सिमराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण इलाके के विभिन्न मदरसों में बिहार स्टेट मदरसा एजुकेशन बोर्ड पटना द्वारा आयोजित वस्तानिया की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है. सोमवार को परीक्षा के तीसरे दिन हिंदी व फारसी की परीक्षा ली गयी. प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र के सिमराहा स्थित मदरसा लतीफिया, मदरसा इस्लामिया आलिया हल्दिया, मदरसा इमदादुल उलूम बोकड़ा, मदरसा एहरारूल इस्लाम पुरवारी झिरवा सहित अन्य जगहों पर परीक्षा केंद्र बनाए गए है. वस्तानिया की परीक्षा सुरक्षा के बीच कदाचार मुक्त माहौल में ली जा रही है. यह परीक्षा बुधवार तक चलेगी. परीक्षा दो पाली में ली जा रही है. मदरसा इस्लामिया आलिया हल्दिया के परीक्षा संचालक मौलाना अबू बसर ने बताया कि 97 परीक्षार्थी यहां परीक्षा में शामिल है. वहीं सिमराहा स्थित मदरसा लतीफिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोजाहिदुल इस्लाम ने जानकारी देते हुये बताया कि वस्तानिया की परीक्षा में 75 छात्र परीक्षा में भाग ले रहे है. जिनमें 26 छात्र व 49 छात्राएं शामिल हैं. मदरसा इमदादुल उलूम बोकड़ा के प्रधानाध्यापक मो. तौकीर ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से ली जा रही है. इधर वस्तानिया की परीक्षा को लेकर छात्रों में उत्साह देखा जा रहा है. समय पूर्व ही छात्र परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाते है. —————- बाल विवाह व मद्य निषेद्य पर दी जानकारी सिमराहा. बिहार पुलिस सप्ताह के मौके पर फारबिसगंज प्रखंड के सिमराहा थाना पुलिस की ओर से सोमवार को साइबर अपराध, बाल विवाह एवं मद्य निषेध के तहत जानकारियां साझा किया गया. मौके पर थानाध्यक्ष सह पुनि प्रेम कुमार भारती के थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर साइबर अपराध, बाल विवाह एवं मद्य निषेध को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस मौके पर पुलिस पदाधिकारी ने लोगो को जाकर साइबर क्राइम के विभिन्न रूपों सहित नशे से होने वाले नुकसान को लेकर जानकारी दी गई और बच्चों से नशा न करने की अपील की. थानाध्यक्ष ने साइबर क्राइम से बचाव करने के उपायों को अमल में लाने के साथ अन्य लोगों को भी जागरूक करने की अपील की गई. मौके पर पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे. ———————————————- शराब के साथ व्यक्ति गिरफ्तार प्रतिनिधि, सिमराहा फारबिसगंज प्रखंड के सिमराहा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर पछियारी झिरवा गांव से एक बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सह पुनि प्रेम कुमार भारती ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति झिरवा वार्ड संख्या 14 निवासी विनय कुमार है. जो प्रतिबंधित शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel