जोकीहाट. जोकीहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया पंचायत बौरिया गांव ,वार्ड संख्या 12 में दो वर्षीय बच्ची अनाया पिता हाफिज शकूर की बेटी की पानी से भरी बाल्टी में डूबने से मौत हो गयी. समाजसेवी अब्दुल वदूद व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि बाल्टी में पानी भरा हुआ आंगन में रखा हुआ था. बच्चे की मां दरवाजे पर किराना दुकान में थी. इस बीच दो वर्षीय बच्ची बाल्टी के पास पहुंच गयी. बच्ची पानी में हाथ डालकर खेल रही थी कि अचानक सर के बल बाल्टी भरे पानी में गिर गयी. जब मां वापस आंगन पहुंची तो बच्ची को बाल्टी में सिर के बल बच्ची पड़ी मिली. हलांकि बेहोशी की स्थिति में बच्ची को लेकर परिजन रेफरल अस्पताल जोकीहाट पहुंचे. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया. बाल्टी में डूबकर मरने की इस घटना ने ग्रामीणों को झकझोर दिया है. कुछ लोग इसे घर वालों की लापरवाही मान रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

