:50- प्रतिनिधि, परवाहा रविवार की देर रात्रि रानीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल डाटा ऑपरेटर कार्यालय से कार्यालय का ताला तोड़कर ट्यूबलर बैटरी, एक छोटा बैटरी, इनवर्टर, प्रिंटर की चोरी कर ली गयी थी. जब अंचल कार्यालय का डाटा ऑपरेटर संतोष कुमार ठाकुर सोमवार को कार्यालय पहुंचे तो देखा कि कार्यालय का ताला टूटा हुआ है व उपरोक्त समान गायब है. गुप्त सूचना पर रानीगंज नगर पंचायत के हीं दो युवक द्वारा कार्यालय से समान चोरी किये जाने की जानकारी मिली. इसके बाद डाटा ऑपरेटर संतोष कुमार ठाकुर, नाजीर मणिभूषण मिश्रा सहित स्थानीय लोग रानीगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या चार निवासी शंकर मल्लिक व वार्ड संख्या 10 निवासी राजा कुमार राम के पास पहुंचे तो दोनों लोगों को देखकर भागने लगे. जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से पकड़कर चोरी के समान के साथ रानीगंज पुलिस के हवाले कर दिया. इधर रानीगंज थानाध्यक्ष रविरंजन ने बताया कि डाटा ऑपरेटर संतोष कुमार ठाकुर के आवेदन पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है