26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान में डकैती का दो लाइनर गिरफ्तार

किराना दुकान से हुई थी 22 लाख की डकैती

28 फरवरी की देर संध्या दो किराना व्यवसायी के दुकान में हुई थी 22 लाख की डकैती प्रतिनिधि, फारबिसगंज शहर के मार्केटिंग यार्ड में विगत 28 फरवरी के देर शाम एक दर्जन से अधिक हथियारबंद अज्ञात अपराधियों के द्वारा किराना के दो थौक व्यवसायी के प्रतिष्ठान मेसर्स धनराज बालचंद व मेसर्स गौतम भंडार में घटित किये गये 22 लाख रुपये की डकैती कांड मामले के दो मुख्य लाइनर को फारबिसगंज पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. गिरफ्तार दोनो लाइनर का नाम मोनू शर्मा स्वर्गीय मोहन शर्मा व राहुल कुमार साह पिता किशोर कुमार साह दोनों ग्राम छुआपट्टी वार्ड संख्या 17 थाना फारबिसगंज जिला अररिया निवासी बताया जाता है. गिरफ्तार दोनों लाइनर के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल व सिम कार्ड जो उसने घटना के उपरांत अपने मकान मालिक के घर के बगल स्थित गली में मिट्टी के नीचे छुपा कर रखा था को बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार मोनू शर्मा पर वर्ष 2021 में नरपतगंज थाना क्षेत्र के सोनपुर में लूट के क्रम में विरोध करने पर फारबिसगंज के चर्चित चावल व्यवसायी अमन गुप्ता को गोली मार कर हत्या कर देने सहित अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं. नरपतगंज थाना क्षेत्र के मधुरा उत्तर के थलहा वार्ड संख्या 15 से गिरफ्तार डकैती कांड के मास्टर माइंड रंजन यादव पिता नित्यानंद यादव के अपराध स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर मार्केटिंग यार्ड में दो किराना दुकान में घटित उक्त घटना के उक्त दोनों मुख्य लाइनर को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनो मुख्य लाइनर को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. अब तक छह अपराधियों की हो चुकी है गिरफ्तारी डकैती कांड में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शहर से सटे हवाई अड्डा मैदान के समीप से मनोज कुमार साह पिता स्वर्गीय बृजबिहारी साह जानकीनगर चोकरा बाजार जिला पूर्णिया निवासी, 19 वर्षीय प्रिंस कुमार पिता सीताराम पासवान पूर्वी चरैया वार्ड संख्या 09, थाना भरगामा व 22 वर्षीय सौरभ कुमार उर्फ सरोज कुमार पिता दिनेश यादव दियरा बेलसरा वार्ड संख्या 02, थाना रानीगंज निवासी को गिरफ्तार किया था. अब तक पुलिस ने उक्त डकैती कांड में दो मुख्य लाइनर सहित कुल 06 अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें