जोकीहाट. महलगांव थाना क्षेत्र की कुर्सेल पंचायत वार्ड 04 में मंगलवार की दोपहर बकरा नदी में दो बच्चे डूब गये. डूबने की सूचना होने पर आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी. खोजबीन के बाद भी अतापता नहीं चल सका. वार्ड सदस्य संघ अध्यक्ष याकूब महलगांव ने थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार व सीओ नजमुल हसन को घटना की जानकारी दी. सीओ नजमुल हसन एसडीआरएफ टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों से जानकारी ली. समाचार लिखे जाने तक डूबे बच्चों की एसडीआरएफ टीम खोजबीन कर रही थी. डूबे बच्चों में 10 वर्षीय जफीर आलम, पिता मसरूल व दूसरा 13 वर्षीय उमर, पिता सउद बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि नदी में छठ पर्व पर तैर रहे सेब, संतरा, नारियल पकड़ने बच्चे गहरे पानी में चले गये. धीरे-धीरे पानी के तेज बहाव के साथ डूब गये. डूबे बच्चों की खोजबीन जारी है. इस दौरान लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुटी रही. घटना को लेकर माता-पिता व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

