भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के शंकरपुर गांव में धूमधाम व भक्ति भाव से कर्मा पूजा मनायी गयी. शंकरपुर गांव में सोमवार को कर्मा पूजा का आयोजन बहुत ही धूमधाम से किया गया. इस मौके पर गांव स्थित करम पेड़ के नीचे, पुजारी फिटकिरी उरांव ने पारंपरिक रीति रिवाज व विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना संपन्न करायी. पूजा में दूर-दूर से आए आदिवासी समाज के साथ-साथ आसपास के स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए. पूजा के समापन के बाद सभी उपस्थित लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इस अवसर पर पुजारी ने आदिवासी समाज को करमा पर्व का महत्व समझाने के लिए करमा पाठ सुनाया. छात्राओं ने किया पारंपरिक नृत्य वहीं छात्राओं ने इस पर्व से जुड़े पारंपरिक संगीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. वहीं प्रखंड क्षेत्र के सिरसिया कला, सिमरबनी, कुसमौल, भवानीपुर, शंकरपुर समेत दर्जनों गांव के कई लोगों के घरों में करमा पूजा आयोजन किया गया है. मौके पर श्यामदेव उरांव, ज्ञान देवी, पाबो देवी,उमा देवी, धर्मेंद्र उरांव, मिथिलेश उरांव, धनीलाल उरांव, सोनेलाल उरांव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

