अररिया. विधानसभा आम चुनाव की सफलता को लेकर लेकर सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों का जिलास्तरीय बैठक सोमवार को आयोजित की गयी. इस क्रम में उन्हें चुनाव संबंधी जरूरी प्रशिक्षण दिया गया. डीआरसीसी अररिया में आयोजित बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार व जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने संयुक्त रूप से की. मौके को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराना जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता है. उन्होंने सभी अधिकारियों आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश से अवगत कराते हुए सख्ती पूर्वक इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष सभी सेक्टर पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए बूथों की स्थिति का जायजा लेने व किसी भी प्रकार की समस्या को तत्काल संबंधित पदाधिकारी के संज्ञान में लाने के लिए निर्देशित किया गया. पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों को आपराधिक प्रवृत्ति व असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने, संवेदनशील बूथों को चिह्नित कर उक्त मतदान केंद्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित कराने के लिये निर्देशित किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी संबंधित सभी अधिकारियों को आपस में बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए टीम भावना के साथ चुनाव संबंधी सभी जिम्मेदारियों का सफलता पूर्वक संचालित करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी रोजी कुमारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, सदर एसडीओ सहित संबंधित अन्य विभागीय अधिकारी व चुनाव को लेकर गठित विभिन्न कोषांग के नोडल व प्रभारी पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

