29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालाजार से बचाव को लेकर दवा छिड़काव कर्मियों काे दिया प्रशिक्षण

अस्पतालों में कालाजार का होता है मुफ्त इलाज

फोटो-22-प्रशिक्षण में उपस्थित कर्मी. प्रतिनिधि, भरगामा शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में कालाजार दवा छिड़काव कर्मियों के बीच एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार ने की. कार्यक्रम में मौजूद कर्मियों को कालाजार से संबंधित जानकारी दी गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष ने बताया कालाजार मक्खी के काटने से होता है. इस मक्खी को मारने का एक ही उपाय है कि आप अपने सभी कमरों गौशाला किचन घरों में दवा का छिड़काव करना आवश्यक है. बताया इस बीमारी के समान लक्षण दो सप्ताह या अधिक समय से बुखार लगा जो सामान्य उपचार से ठीक नहीं हो, भूख की कमी, खून की कमी ,चमड़े का रंग काला आदि होना है. बताया भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों, अस्पतालों में कालाजार जांच का मुक्त इलाज उपलब्ध है. उन्होंने बताया कालाजार रोग से बचाव को लेकर दवा छिड़काव चुने हुए गांव में किया जाना है. अमरेंद्र दास ने बताया कालाजार बीमारी से बचाव के लिए दवा छिड़काव को लेकर भरगामा प्रखंड क्षेत्र में तैयारी पूरी कर ली गयी है. मौके पर गणेश मिश्र, सुरेश मंडल, पंकज मिश्रा ,सोनेलाल हेंब्रम, शोभानंद मंडल, मिथुन कुमार ,सिंघेश्वर, मिथुन कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें