-3-प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड क्षेत्र के जयनगर पंचायत में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना जयनगर पंचायत के वार्ड संख्या 05, ब्राह्मण टोला के समीप हुई, जब तेज रफ्तार बाइक ने आगे चल रही एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के कारण दोनों बाइक पर सवार तीनों व्यक्ति सड़क पर गिर पड़े व बुरी तरह घायल हो गये. इस हादसे में तीनटंगी निवासी राजदेव सुतिहार को गंभीर चोटें आईं, जिनका दायां पैर टूट गया व उनके सीने व सिर पर गहरे जख्म हो गये. स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें तुरंत भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं शंकरपुर उरांव टोला निवासी एक पुरुष व एक 11 वर्षीय नाबालिग लड़की भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायल हो गये. वहीं थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि अब तक किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. संबंधित पक्षों से संपर्क कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है