पलासी. प्रखंड के दो अलग-अलग गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में तीन लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए पीएचसी पलासी में भर्ती कराया. घायलों में डेहटी के इजराइल, गोपाल नगर के अशरफ, नया नगर का तराना खातुन शामिल हैं. जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया तीनों घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है. ——————– सड़क दुर्घटना में एक घायल पलासी. प्रखंड क्षेत्र के कनखुदिया-गंगझाली मार्ग पर शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल व्यक्ति कमलेश को इलाज के लिए पीएचसी पलासी में भर्ती कराया गया. जहां मौके पर मौजूद पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया घायल व्यक्ति खतरे से बाहर है. इलाज जारी है. —————————– चार वारंटी व तीन अभियुक्त गिरफ्तार पलासी. पलासी पुलिस ने गुरुवार की रात्रि सघन छापेमारी अभियान चलाकर अलग-अलग तीन कांड संख्या के नामजद अभियुक्त व चार वारंटी को गिरफ्तार कर थाना लाया. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी में मो मन्नान गांव मोहनियां, कांड संख्या 154/23 के आरोपी सुजीत कुमार मंडल, कुंदन कुमार मंडल गांव चौरी शामिल हैं. वहीं फुलसारा गांव के वारंटी पूनम मंडल, देवू लाल मंडल, बाबू लाल मंडल व दिलीप मंडल शामिल हैं. सभी गिरफ्तार आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

