26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेफरल अस्पताल मोड़ पर घंटों लगा रहा जाम

जाम से परेशान रहे लोग

फारबिसगंज. शहर के लाइफ-लाइन कहे जाने वाले हॉस्पिटल रोड व रेफरल अस्पताल मोड़ पर शनिवार को लगी भीषण जाम के कारण सारा दिन राहगीर परेशान रहे. जाम में ना केवल आम लोग बल्कि स्कूल बस व ईद उल अजहा बकरीद के त्योहार की खरीदारी करने के लिए दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र से आये लोग व अनुमंडलीय अस्पताल व अन्य चिकित्सकों के यहां इलाज कराने के लिए जा रहे व इलाज करा कर लौट रहे मरीज के वाहन भी फंसे रहे. ईद उल अजहा बकरीद के त्योहार को ले कर मार्केटिंग के लिए शहर में भीड़ रहने के बावजूद कही भी ट्रैफिक व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं दिखी. उमस भरी गर्मी व चिलचिलाती धूप में लोग घंटों जाम में फंसे रहे. नगर परिषद कार्यालय के सामने से रेफरल अस्पताल मोड़ तक व रेफरल मोड़ से ज्योति मोड़ तक ही नही रेफरल मोड़ से सदर रोड तक लंबा जाम लगा रहा. लोगों को पैदल भी चलना मुश्किल हो रहा था. शहर के रेफरल मोड़ या सदर रोड व सुभाष चौक ही नही शहर के अन्य मार्गों पर भी शनिवार को जाम का कमोबेश हालात यही देखा गया. लोगों का कहना है कि सड़क पर अवैध रूप जे ऑटो, सिटी रिक्शा व बाइक के पार्क करने व सड़क के किनारे बने फुटपाथ को लोगों के द्वारा अतिक्रमण किये जाने व रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज या अंडर पास नही होने के कारण प्रतिदिन लोगों को इस प्रकार के जाम की समस्या से परेशान होना पड़ता है. लेकिन नप व स्थानीय प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देती है.27

——–

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो लोग घायल

अररिया. रानीगंज मुख्य मार्ग हांसा के समीप ट्रैक्टर ने बाइक सवार को ठोकर मार दी. जिससे बाइक सवार महर्षि मेंही आश्रम रानीगंज के संत इंदिरानंद दास व अमन दास बुरी तरह घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जिसका इलाज डॉ प्रदीप कुमार के देखरेख में चल रहा है. चिकित्सक के मुताबिक अमन दास को तत्काल सीटी स्कैन का सलाह दी गई है. सुधार नहीं आने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel