कुर्साकांटा. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्साकांटा भीषण गर्मी के बीच यदि प्यास लग जाये तो प्यास बुझाने के लिए अदद चापाकल तक मयस्सर नहीं. भीषण गर्मी में पीएचसी पहुंचे मरीज व उसके साथ आये परिजनों को प्यास बुझाना हो, तो पीएचसी के अगल-बगल के घरों में जाना पड़ता है या तो फिर अगल बगल के चाय दुकान में जाकर प्यास बुझाना पड़ता है. एक तरफ जहां स्वास्थ्य सुविधा बेहतर हो सके को लेकर सरकार लगातार प्रयास कर रही है. वहीं एक पीएचसी ऐसा भी जहां चापाकल तक नहीं. इस मामले में रोगी कल्याण समिति के दिलीप झा, मिलन यादव, प्रदीप यादव समेत स्थानीय लोगों में शामिल प्रणव गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि अरविंद मंडल, पंसस देवेंद्र कुमार सिंह सहित दर्जनों लोगों ने पीएचसी में पेयजल की समुचित व्यवस्था को लेकर जिला पदाधिकारी से मांग की है. 6
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है