12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम की कथनी व करनी में काफी अंतर: तेजस्वी

मुकेश सहनी ने भी किया सभा को संबोधित

अररिया. बुधवार को अररिया प्रखंड के पैकटोला, भरगामा प्रखंड के वीरनगर विषहरिया, पलासी प्रखंड के डाकबंग्ला व रानीगंज प्रखंड के प्लस टू लालजी उच्च विद्यालय मैदान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी ने अलग-अगल चार सभाओं को संबोधित किया. जनसभा में दोनों नेताओं के निशाने पर नरेंद्र मोदी रहे. तेजस्वी यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी जो वादा करते हैं वह वादे को कभी पूरा नहीं करते हैं. उन्होंने सभी के खाते में 15 लाख रुपये, हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था. जिसे पूरा नहीं किया. जब 400 रुपये गैस सिलिंडर था तो भाजपा वाले महंगाई को डायन कहते थे. आज सिलिंडर 12 सौ हो गया है. आज महंगाई भौजाई है. उन्होंने मोदी को झूठ बोलने का फैक्ट्री बताया. कहा कि मोदी के पास 2024 में बोलने के लिए कुछ बचा हीं नहीं है. उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों से राजद प्रत्याशी शहनवाज आलम को वोट देकर जिताने की अपील की. तेजस्वी ने कहा कि यदि केंद्र में महागठबंधन की सरकार बनती है तो 15 अगस्त को एक करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे. गरीब बहनों को एक लाख रुपये हर साल आर्थिक मदद करेंगे. वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि ये लड़ाई सिर्फ जीतने की नहीं है ये लड़ाई देश बचाने की है, संविधान बचाने की है, लोकतंत्र बचाने की है. पहले गरीबों, दलितों, अतिपिछड़ों की स्थिति जानवर से बदतर थी. जानवर अगर बड़े लोगों के यहां चले जाते थे तो कोई छुआछूत नहीं होती थी. दबे कुचले समाज के लोग यदि चले जाते थे तो उसे अछूत कहकर अपमानित किया जाता था. आज जो सरकार है वह सरकार नहीं अपने आप को हिटलर मानता है. हमने अपने मेहनत के बल पर चार विधायक बनाया व नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया. लेकिन भाजपा वाले ने मेरे सभी विधायक को खरीद लिया जो जनता का अपमान है. उन्होंने शहनवाज आलम के पक्ष में मतदान कर उसे जिताने का अपील की है. मंच पर मौजूद राजद जिला अध्यक्ष मनीष यादव, राजद नेता अविनाश आनंद, राजद प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह, पूर्व सांसद सुखदेव पासवान, पूर्व मुखिया सुभाष चंद्र सिंह, मनोज विश्वास, रणवीर सिंह, सौरभ राणा, वाहिद अंसारी, अविनाश मंगलम, पवन देव, मंटू यादव, इंद्रानंद सिंह, प्रवक्ता जगदीश झा गुड्डू,विधायक आबीदुर रहमान,कांग्रेस प्रवक्ता इश्तियाक आलम भोला शंकर तिवारी ,बबलू झा,अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मो गालिब चुन्ना के अलावा दर्जनों नेता ने सभा को संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel