कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के पड़रिया वार्ड 01 में विगत पांच दिनों से सियार खेत जा रहे लोगों, रास्ते पर चल रहे राहगीर हो या फिर खेल रहे बच्चों में से किसी को भी नहीं छोड़ रहा है. बीते दिनों सियार ने चार ग्रामीणों को शिकार बनाया. ग्रामीणों ने बताया कि अब तो ग्रामीणों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. ग्रामीणों में दहशत का आलम ऐसा है कि लोग छोटे-छोटे बच्चों को घर से निकलने नहीं दे रहे हैं. पता नहीं कब कौन सियार का शिकार हो जाये. ग्रामीणों ने डीएम से सियार के आतंक से मुक्ति की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

