17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में विकास की गति चरम पर: रेणु देवी

बिहार में तेज गति से चल रही विकास की आंधी

पलासी. पलासी प्रखंड के सोहंदर हाट परिसर में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री सह पशुपालन विभाग की मंत्री रेणु देवी ने कहा कि एनडीए शासनकाल में बिहार में सभी क्षेत्रों में विकास की गति चरम पर है. चारों तरफ विकास की आंधी चल रही है. चाहे शिक्षा के क्षेत्र में हो, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, नल-जल आदि के क्षेत्र में विकास की कोई कसर बाकी नहीं है. उन्होंने कहा कि राजद सरकार में गुंडागर्दी, लूट, अपहरण सहित अन्य घटनाएं आम बात थी. लेकिन आज उन घटनाओं में विराम लग गया है. आज महिलाएं सड़कों पर खुलेआम दिन-रात सफर कर रही है. उन्होंने कहा कि लालू के शासन में चरवाहा विद्यालय खुल रहीं थीं. लेकिन सीएम नीतीश कुमार व पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में सभी पंचायतों में प्लस टू की स्कूल खोल दिया गया है. बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए शिक्षा ऋण दिया जा रहा है. जीविका दीदियों को रोजगार के लिए प्रत्येक सात प्रतिशत सालाना ब्याज के दर पर ऋण दिया जा रहा है. मंत्री रेणु देवी ने महिला सशक्तिकरण पर एनडीए की सरकार में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है. जिससे महिलाएं पंचायती राज व्यवस्था में मुखिया, सरपंच, पंच, वार्ड सदस्य, प्रमुख जैसी सेटों पर विराजमान हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने सबों को मुफ्त राशन, 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का काम किया. मंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार को सभी समुदायों की चिंता है. हमारी सरकारी जाति धर्म से ऊपर उठकर काम कर रही है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से 2025 की विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को भारी मतों से जिताने की अपील की. समारोह को संबोधित करते आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने कहा कि एनडीए की शासनकाल में विकास आंधी की गति से चल रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले 2025 की चुनाव में बिहार को भारत के मुख्य पटल पर लाने वाला चुनाव होगा. लेकिन बिहार में दो राजकुमार घूमघूम कर वोट चोरी का मामला उठा रहें हैं. साथ ही साथ वे लोग अफवाह फैला रहे हैं कि एनडीए की सरकार बनी तो संविधान बदल दिया जायेगा. मंत्री श्री मंडल ने कहा है एनडीए की सरकार में गरीबों को मुफ्त अनाज बिजली मुफ्त दिया जा रहा है. वहीं पूर्व सांसद दुलाल चंद गोस्वामी ने कहा कि एनडीए की सरकार बिहार में सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है. समारोह को संबोधित करते विधायक जयप्रकाश यादव ने कहा है कि पीएम श्री मोदी के नेतृत्व में बिहार में विकास हो रहा है. पांच वर्षों में पांच सौ ज्यादा पुल पुलिया, सड़कों का चौड़ीकरण, हवाई अड्डे निर्माण,नई रेल का परियोजना सहित आदि का निर्माण कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है. वहं जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सह जदयू नेत्री शगुफ्ता अजीम, संजय यादव, ज़ुबैर आलम, अशोक चौधरी, पूर्व मंत्री मंजर आलम, नौशाद आलम आदि ने भी समारोह को संबोधित किया. मौके पर फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी, नरपतगंज जय प्रकाश यादव, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव रालोमो, अखिलेश्वर सिंह, भाजपा महामंत्री आकाश राज, जदयू जिलाध्यक्ष आशीष पटेल, विधानसभा सभा संयोजक विवेक कुमार सहित सैकड़ों एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel