कुर्साकांटा. अनंत पूजा के अवसर पर शनिवार की रात्रि कुर्साकांटा पंचायत के मरातीपुर अनंत स्थान में आयोजित दो दिवसीय मेला व भक्ति जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने किया. इस मौके पर पूर्व प्रमुख सह प्रमुख प्रतिनिधि सुशील कुमार सिंह मौजूद थे. पूजा समिति के लोगों ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. अपने संबोधन में मंत्री श्री मंडल ने कहा कि यह स्थान बहुत ही मनभावन लगता है. उन्होंने भविष्य में होने वाले कई कार्यों की चर्चा किया. मंत्री ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम से समाज में प्रेम व आपसी सौहार्द का विस्तार होता है. मौके पर चिंतलाल मंडल, अरविंद मंडल, गणेश मंडल, प्रमोद मंडल, गुलाब सिंह, रामकुमार गुप्ता, बबलू मंडल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

