कुर्साकांटा. आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने रविवार की रात्रि प्रखंड के शीशाबाड़ी गांव स्थित अनंत मेला में आयोजित भक्ति जागरण कार्यक्रम का फीता काट कर उद्घाटन किया. इस अवसर पर मंत्री श्री मंडल ने कहा कि यहां का अनंत मेला बहुत पौराणिक है. वहीं मेले के आयोजन के लिए ग्रामीणों की प्रशंसा की. कहा कि सड़क, पुल-पुलिया के साथ सरकार हर क्षेत्र में विकास कर रही है. इस मौके पर एचके सिंह, बिनोद सागर, प्रमोद कुमार, दिनेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, बीरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, अमोद राय, उद्यानंद मंडल, चमन लाल मंडल, बिनोद सिंह सहित आयोजक समिति के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

